कोरबा । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाली में कक्षा पांचवी के छात्र प्रियांशु 10 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत पाली लीवर में गंभीर बीमारी से जूझ रहा था जिसका एम्स रायपुर में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा था, जहां से गहन चिकित्सा के लिए एम्स दिल्ली रेफर किया गया लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण एम्स दिल्ली के स्पेशलिस्ट डाक्टर एम्स रायपुर आकर बालक की माँ गायत्री द्वारा डोनेट होने वाले लिवर का ट्रांसप्लांट करने वाले थे।
इस बालक के इलाज के लिए शासन स्तर पर और अन्य माध्यम से आर्थिक मदद मिल रहा था। सोशल मीडिया मे मदद की अपील के बाद मानवता के लिए समर्पित जनों की ओर से मुक्त हस्त आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें से 85101 रू की राशि गत दिनों परिजन के घर जाकर सौंपा गया था।
तब परिवारजनों ने बताया कि बालक की हालत स्थिर है. लीवर फेलवर की स्थिति है। लीवर ट्रांसप्लांट के लिए माँ का लीवर मैच हो गया है जो लिवर डोनेट करेगी. अगले कुछ दिन बीमार बालक के लिए क्रिटिकल रहेंगे।
परिवार ने सहयोग के लिये आभार जताते हुए बच्चें की जिंदगी के लिए ईश्वर से प्रार्थना,दुआ की अपील किया था। लोगों ने दुआएँ भी की, लेकिन बालक की जान नहीं बच पाई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677