कोरबा। शीतल पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद पीडि़ता के साथ अनाचार कर अश्लील वीडियो व फोटो बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कथित आरोपी के द्वारा सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पिछले 4 वर्षों से पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाया जा रहा हैं। साथ ही आरोप लगाया जा रहा हैं की पीडि़ता की शादी पक्की होने के बाद कथित आरोपी ने शादी भी तुड़वाई व पीडिता व घरवालों को जान से मारने धमकी दी।
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में बांकीमोंगरा निवासी पीडि़ता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं की एक दोस्त के साथ घर पर आए उसके दोस्त से परिचय होने के बाद कटघोरा में उसके द्वारा पीडिता को शीतल पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर बांकीमोंगरा निवासी ने मुझे पिलाया। जिसके बाद चक्कर आने पर उसके द्वारा मुझे घर छोडऩे की बात कहकर अपनी मोटर सायकल में ढेलवाडीह के जंगल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।
पीडिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अश्लील वीडियो व फ़ोटो अपने मोबाइल में बना लिया। जिसके बाद उसके द्वारा वीडियो व फ़ोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 2021 से 2024 तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, विशाखापट्टनम ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया तथा पीडिता से अबतक लगभग 3 लाख 75 हज़ार भी ले चुका है जिसके बाद कटघोरा थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई।
कटघोरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी ने टीम गठित कर आरोपी राहुल शर्मा पिता सरोज शर्मा की पतासाजी शुरू की। मुखबिर की सूचना पर राहुल शर्मा की गिरफ्तारी ग्राम सुलेसा, थाना बगीचा जिला जशपुर से की गयी। कथित आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677