कोरबा । कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र में वर्षो से वन कार्यालय भवन का निर्माण अधूरा पड़ा है। काम पूरा नहीं कराए जाने की वजह से निर्माणाधीन भवन खंडहर में परिवर्तित हो रही है।
जटगा वन परिक्षेत्र कार्यालय का संचालन इन दिनों जर्जर भवन में किया जा रहा है। तंग कमरे में चल रहे संचालन से विभागीय कामकाज प्रभावित है।
शासकीय कार्यालय का अधूरा निर्माण लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी यह स्थिति है। जब से इस भवन में कार्य रुका है तब से लेकर के आज तक किसी प्रकार का कोई गतिविधि देखने को नहीं मिलना है। और न ही कोई अधिकारी कर्मचारी या फिर जन प्रतिनिधि ही इस ओर ध्यान दिया।
आज भी जटगा वन परिक्षेत्र कार्यालय का संचालन इन दिनों जर्जर भवन में किया जा रहा है। निर्माणाधीन भवन खंडहर में परिवर्तित हो रही है।
क्षेत्र में कार्यालय ही नहीं बल्कि रेस्ट हाउस के बगल में वन धन केंद्र व कई जगह वाच टावर भी कई वर्षों से अधूरे पड़े हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि यह सभी कार्य मेरे पदस्थ होने के पहले की हैँ। मामले में आवश्यक जानकारी ली जा रही है। निर्माण कार्य पूरा हो सके इस दिशा में आवश्यक पहल की जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677