अंबिकापुर : पति-पत्नी के बीच नोकझोंक तो अक्सर देखने को मिलती है. अगर ये लड़ाइयां ना हो तो रिश्ता फीका हो जाता है. लड़ाइयों से रिश्ते का स्पार्क बना रहता है. लेकिन कई बार छोटी सी बात पर हुई लड़ाई ऐसा रूप ले लेती है कि बड़े-बड़े क्रिमनल भी सिहर जायें.
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से सामने आया. यहां खाना ना बनाने को लेकर हुए विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
क्राइम सीन देखने वालों के मुताबिक, पति ने अपनी पत्नी को एनीमल मूवी के रणबीर कपूर की तरह मारा था. महिला के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो क्राइम स्पॉट देख हैरान रह गई. शख्स ने पहले पत्नी के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार किया और फिर कुल्हाड़ी से उसके चार टुकड़े कर दिए.
छोटी सी बात पर हुआ विवाद
पुलिस ने हत्या की जानकारी देते हुए बताया कि शख्स को शराब पीने की आदत थी. इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. मर्डर वाले दिन आरोपी पति बाहर से शराब पीकर आया था. घर पहुंचकर उसने पत्नी से खाने के बारे में पूछा. इसपर पत्नी ने कहा कि उसने खाना नहीं बनाया है. इस बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
थोड़ी देर में शख्स ने अपना आपा इतना ज्यादा खो दिया कि पत्नी के मुंह पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा
पति की हत्या करने के बाद आरोपी पति वहां से फरार हो गया. थोड़ी देर बाद महिला के भाई को गांव के सरपंच का कॉल आया और उसने मर्डर की जानकारी दी. मृतक का भाई पुलिस के साथ क्राइम स्पॉट पर आया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. थोड़ी कोशिश के बाद पुलिस ने जहल साय को अरेस्ट कर लिया. अब आरोपी को जेल भेज पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677