कोरबा। जिले में बुंदेली गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. गहरे कुंए में सफाई करने उतरे दो युवक अचानक कुएं के अंदर बेहोश हो गए. घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. वहीं दोनों युवकों का रेस्क्यू किया. इस दौरान बेहोशी की हालत में पानी में डूबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि दूसरे युवक को कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उपचार जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के बुंदेली गांव में कुंए में सफाई करते समय दो युवक बेहोश हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी.
घटना की सूचना पर डायल 112 और संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. वहीं मौके पर नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने दोनों युवकों को बाहर निकाला.
कुंए में डूबे युवकों का नाम जगत राम और साहेब लाल है. इस घटना में जगत राम की मौत हो गई.
कुएं से निकलने वाली जहरीले गैस के कारण मौत होने की वजह बताई जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले पुलिस जांच कर रही है.
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677