Jobs of 3000 teachers in danger in Chhattisgarh: सूरजपुर सहायक शिक्षक(teachers) दल ने प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निवास जाकर ज्ञापन सौंपा। अपनी मांग रखी जिस पर मंत्री ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी बातों को रखने का भरोसा दिया।
Jobs of 3000 teachers in danger in Chhattisgarh

दरअसल, 2 अप्रैल को हाईकोर्ट से एक फैसला आने के बाद करीब 3 हजार से अधिक सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई है, जिसमें बीएड से टीचर की नौकरी पाने वालों को हटाने और फिर से चयन कर नौकरी देने का आदेश दिया है।
डीएलएड और बीएड वाले शिक्षकों की हुई थी भर्ती
पिछले साल सहायक शिक्षकों की भर्ती में डीएलएड और बीएड धारी मान्यता प्राप्त किए हुए शिक्षकों की भर्ती हुई थी। हाईकोर्ट ने अपने एक निर्णय में बीएड करने वाले उम्मीदवारों की नियुक्तियां निरस्त कर दी है।
सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में
राज्य शासन को 6 सप्ताह में नई चयन सूची जारी करने को कहा, जिसके बाद से बीएड डिग्री सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। इन्हीं बातों को लेकर सहायक शिक्षकों का दल मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निवास पर न्याय की गुहार लगाई। इन लोगों ने सरकार से मांग की है कि हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से रखा जाए।
लक्ष्मी राजवाड़े ने शिक्षकों को दिलाया भरोसा
लक्ष्मी राजवाड़े ने ज्ञापन को लेकर भरोसा दिलाया। बताया जा रहा है कि बीएडधारी शिक्षक अलग-अलग जिले के सरकारी स्कूलों में पदस्थ हैं। अचानक नौकरी जाने से बड़ी समस्या होगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677