चोरी का डर दिखाकर रिश्वत मांगी, एसीबी के हत्थे चढ़ा एएसआई

कोरबा। एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक ग्रामीण की सूचना पर कार्यवाही करते हुए हरदीबाजार थाना में पदस्थ एएसआई मनोज मिश्रा को 10 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ लिया। उसने ग्रामीण पर चोरी के डीजल के नाम से प्रभाव बनाया और रिश्वत की मांग की। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।


जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पंचराम चौहान निवासी केसला जिला कोरबा द्वारा एसीबी बिलासपुर में यह लिखित शिकायत की गई थी कि उसके पास एक बोलेरो वाहन है।

कुछ दिन पहले हरदीबाजार थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा रात करीब 1 बजे उनके केसला गांव स्थित घर पर आया और बोला कि तुम्हारी बोलेरो गाड़ी से डीजल चोरी का कार्य होता है। गाड़ी को थाने ले चलो जिस पर वह गाड़ी को लेकर थाने के लिए निकला था जो बीच रास्ते में मनोज मिश्रा द्वारा गाड़ी को कार्यवाही से बचाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की गई ।


प्रार्थी ने इतनी राशि नहीं दी तो पुलिस कर्मी ने उसकी गाड़ी अपने कब्जे में रख ली। इसके बाद प्रार्थी रकम के जुगाड़ में लगने के साथ एसीबी के पास पहुंचा और पूरी कहानी बताई।

इस बीच 10 हजार में मामला सेट हुआ। अधिकारियों ने ग्रामीण को योजना बताई और एएसआई से बात कराई। तय समय पर टीम यहां पहुंची। ग्रामीण ने एएसआई को रुपए देने के बाद इशारा किया जिस पर एसीबी ने उसे पकड़ लिया।

इस मामले में एएसआई का निलंबित होना तय हो गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अलग से होगी।